Nov
30
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_11_2023-jaldi-shadi-ke-upay_23593491.jpeg)
RGA news
अगर कुंडली में शुक्र कमजोर होने की वजह से आपकी शादी में बाधा आ रही है तो शुक्रवार के दिन स्नान-ध्यान कर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से न केवल कुंडली में शुक्र मजबूत होता है बल्कि अन्य अशुभ ग्रहों का प्रभाव भी कम हो जाता है। इससे शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
Place: