![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/ayodhya_1701502521.jpeg)
RGA न्यूज़ अयोध्या/लखनऊ संवाददाता सुनील यादव
योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वी के सिंह के साथ अयोध्या का दौरा किया और निर्माणाधीन राम मंदिर व एयरपोर्ट का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अयोध्या दौरे पर हैं। जहां पर शनिवार को उन्होंने निर्माणाधीन श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह भी मौजूद रहे।
सीएम योगी व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर का भी निरीक्षण किया। इसके पहले सभी ने हनुमान गढ़ी और फिर रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई।
बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जाएगा।