Dec
02
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/02_12_2023-pm_modi_4_23595148.jpeg)
RGA news
पीएम मोदी ने शुक्रवार को दुबई में कॉप 28 शिखर सम्मेलन से इतर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया कल दुबई में काप28 शिखर सम्मेलन के मौके पर कतर के अमीर शेख अमीर शेख तमीम बिन हमद से मिलने का अवसर मिला।हमने द्विपक्षीय साझेदारी की संभावना और कतर में भारतीय समुदाय की भलाई पर बातचीत की
Place: