![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ संवाददाता बदायूं
पशुधन विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 457 पशुओं का उपचार किया।...
बदायूं : पशुधन विभाग की ओर से पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में 457 पशुओं का उपचार किया गया। सालारपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव युसुफनगर में गुरूवार को लगे पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा ने गाय पूजन के साथ किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार सभी जाति-वर्गों के हित को तमाम योजनाएं चला रही हैं। इसका लाभ सभी को मिल रहा है। पशु आरोग्य मेले के आयोजन से गांवों में पशुओं में होने वाली बीमारियों का इलाज निश्शुल्क सरकार की ओर से कराया जा रहा है। इसके साथ ही पशु पालकों को पशुओं की देखरेख का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से मेले में मिलने वाली सुविधाएं लेने का आह्वान किया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विजयवीर ने ग्रामीणों को पशुओं की बेहतर देखरेख के टिप्स दिए। इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी विरेंद्र पाल ¨सह, नीरज चौहान, पुष्पेंद्र वर्मा, राजीव कुमार, आलोक कुमार, राजेश, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे। संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी सालारपुर डॉ. संजीव कुमार ने किया।