ऊर्जा निगम को खराब उपकरण सप्‍लाई करने वालों की अब खैर नहीं

Praveen Upadhayay's picture

RGA न्यूज़ संवाददाता मेरठ

शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मेरठ में ऊर्जा भवन में उच्च स्तरीय परीक्षणशाला का शुभारंभ किया। यह लैब विद्युत सम्बन्धी उपकरणों की गुणवत्ता की जांच करेगी।...

मेरठ :- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को ऊर्जा भवन में उच्च स्तरीय परीक्षणशाला का शुभारंभ किया। यह उत्तर भारत की पहली लैब है जहां विद्युत सम्बन्धी उपकरणों की गुणवत्ता जांच की जा सकेगी। साथ ही अन्य प्रदेश भी यहां पर उपकरणों की गुणवत्ता जांचने भेज सकेंगे। 
मेरठ को मिली हाईटेक लैब 
शुक्रवार दोपहर एक बजे ऊर्जा भवन में ऊर्जा मंत्री ने हाईटेक लैब का फीता काटकर नारियल फोड़कर उदघाटन किया। उत्तर भारत की पहली आधुनिक लैब होगी जहाँ ट्रांसफार्मर, मीटर, केबल सहित एनर्जी से जुड़े सभी उपकरणों की जांची गुणवत्ता की जांच होगी। फेल उपकरणों का परीक्षण भी किया जाएगा। हरियाणा, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से भी जांच के लिये उपकरण भेज सकेंगे। लैब का संचालन इरडा करेगा। पीवीवीएनएल ने इरडा से अनुबंध किया है। इरडा के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। यह लैब मुरादनगर में स्थापित की गई है। 
फाल्ट होने पर लगेगी लगाम 
प्रबन्ध निदेशक आशुतोष निरंजन ने बताया कि इस लैब से उपकरणों के फाल्ट होने पर लगाम लगाया जा सकेगा। दरअसल उपकरण जांच परख के ही लगाए जाएंगे। खराब उपकरणों की सप्लाई करने वाली फर्मे पकड़ में आएंगी। जिन पर कार्रवाई की जा सकेगी। इरडा एक एन ए बी एल एक्रिडिटेड टेस्टिंग, मूल्यांकन एवम रिसर्च संगठन है, जिसका मुख्यालय वडोदरा गुजरात में है। इसके बाद प्रशिक्षण सन्स्थान का भी शुभारंभ किया। ततपश्चात ऊर्जा भवन में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.