Dec
05
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/05_12_2023-sehwag_head_23597424.jpeg)
Virender Sehwag से की Travis Head की तुलना तो भड़क गया भारत का पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, सवाल पूछने वाले को जमकर लताड़ा
अजय जडेजा से पूछा गया कि क्या ट्रेविस हेड में वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई देती है। हेड भी वीरू की तरह ही टेस्ट क्रिकेट में 100 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं और चौके-छक्कों की बारिश करते हैं। जडेजा को यह सवाल ही पसंद नहीं आया। अजय जडेजा ने सवाल पूछने वाले फैन को जमकर लताड़ लगाई।
Place: