MCU फिल्मों के डायलॉग्स की Robert Downey Jr और Mark Ruffalo को नहीं थी समझ, अब किया खुलासा

RGA news 

Poor Things Movie मार्वल यूनिवर्स के आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) और हल्क (मार्क रफालो) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इन दोनों एमसीयू मूवीज को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही इन्होंने ये खुलासा किया है कि उन्हें एमसीयू फिल्मों के डायलॉग्स की बिल्कुल भी समझ नहीं थी।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.