

RGA न्यूज़ समाचार
फतेहगंज पश्चिमी _ विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी के बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आज उनासी गांव के स्टेडियम में आयोजित की गई। 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ के साथ ही खोखो, कबड्डी, गोला फेक, चक्का फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेलकूद प्रतियोगिता में कई स्कूलों के बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय औंध के बच्चों द्वारा खो खो में विजय हासिल की। उसी के साथ औंध के उच्च प्राथमिक विद्यालय का छात्र साहिल ने गोला फेंक, चक्का फेंक और ऊंची व लंबी कूद में (प्रथम स्थान पर रहा।) प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लालपुर का सोहेल, खजुरिया की ज्ञानवती, प्रेमपुर से रवि आदि बच्चों ने खेल को प्रतियोगिता में भाग लिया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रियांशी सक्सेना ने विजेता छात्राओं को मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
खेल प्रतियोगिताओं में व्यायाम शिक्षक अमित सागर, नोडल शिक्षक महेंद्र पाल सिंह, डायट प्रवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह, लोकेश गंगवार, भगवान दास, विजय प्रकाश तिवारी, रमेश चंद्र, जितेंद्र पाल सिंह, महेंद्र पाल, उमेश चंद्र, सविता आरोलिया, नम्रता वर्मा, राहुल यदुवंशी, नवल किशोर, मोहन स्वरूप गंगवार, अमर द्विवेदी, महेश कुमार, भगवान दास, हेमंत कुमार, राहुल, नीरज वर्मा, आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई।