Dec
07
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_12_2023-mahindra_bolero__1_23598998_0.jpeg)
RGA news
कंपनी ने अब 1 जनवरी से अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि अगले साल जनवरी से वो अपने पैसेंजर और कमर्शियल वाहनों की कीमत बढ़ाएगी।कीमत में बढ़ोतरी उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से की जा रही है।महिंद्रा ने कहा कि उसके यात्री एवं वाणिज्यिक मॉडलों के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी अलग-अलग सीमा तक की जाएगी
Place: