Dec
07
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_12_2023-sreesanth_wife_23599240.jpeg)
RGA news
लीजेंड्स लीग क्रिकेट मैच के दौरान हुई गंभीर और श्रीसंत के बीच लड़ाई का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गंभीर और श्रीसंत की तरफ से रिएक्शन का दौरा जारी है। अब इस लड़ाई में श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने श्रीसंत का समर्थन करते हुए गंभीर की अलोचना की है। उन्होंने गंभीर पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह परवरिश का आसर है।
Place: