Dec
07
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/07_12_2023-himanshi_khurana-asim_riaz_break_up__23599239.jpeg)
RGA news
Himanshi Khurana- Asim Riaz Break Up हिमांशी खुराना और आसिम रियाज के प्यार की कहानी बिग बॉस सीजन 13 में शुरू हुई थी। लगभग चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में बीते दिन पंजाबी सिंगर ने आसिम रियाज संग ब्रेकअप का खुलासा किया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मिल रहे हेट के बाद हिमांशी ने ट्विटर को अलविदा कह दिया।
Place: