Dec
10
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_12_2023-aiudf_chief_badruddin_ajmal_23601188.jpeg)
RGA news
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट ((AIUDF) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल ने कांग्रेस पर संगीन आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के कारण है कि राज्य में कई लोगों को बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है। अजमल ने आगे कहा कि अगर कांग्रेस एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन नहीं करती है तो असम में कांग्रेस खत्म हो जाएगी। वे हार का सामना करते रहेंगे और वे यहीं समाप्त हो जायेंगे।
Place: