Dec
10
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_12_2023-scindiya_23601191.jpeg)
RGA news
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने नए टर्मिनल भवन का भी निरीक्षण किया। राजमुंदरी एयरपोर्ट का विस्तार 350 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग का कुल क्षेत्रफल 21094 वर्गमीटर हो जाएगा जो पीक आवर्स के दौरान 2100 यात्रियों और सालाना 30 लाख यात्रियों को सेवाएं दे पाएगा।
Place: