![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/11_12_2023-ayodhya_news_3_23601807.jpeg)
RGA news
अयोध्या के विकास पर केंद्र व राज्य सरकार मिलकर 30.5 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। 178 परियोजनाओं के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों के अलावा बेहतर कनेक्टिविटी और सोलर सिटी के रूप में भी अयोध्या को विकसित करने की कवायद और तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवधपुरी के चतुर्दिक विकास के लए आठ परिकल्पनाओं के आधार पर कार्य हो रहे हैं।
हाईटेक शहर के रूप में विकसित हो रही रामनगरी अयोध्या, चल रही 178 परियोजनाएं; खर्ज होंगे 30 हजार करोड़
, लखनऊ। राम नगरी अयोध्या के विकास पर केंद्र व राज्य सरकार मिलकर 30.5 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं। 178 परियोजनाओं के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों के अलावा बेहतर कनेक्टिविटी और सोलर सिटी के रूप में भी अयोध्या को विकसित करने की कवायद और तेज कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अवधपुरी के चतुर्दिक विकास के लिए आठ परिकल्पनाओं के आधार पर कार्य हो रहे हैं। इन परिकल्पनाओं में सांस्कृतिक, सक्षम, आधुनिक, सुगम्य, सुरम्य, भावात्मक, स्वच्छ और आयुष्मान अयोध्या शामिल हैं।