नेपाल के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे Raj Limbani, 7 विकेट लेकर Irfan Pathan के क्लब में मारी एंट्री

RGA news 

दुबई में खेले गए मैच में भारत (IND U19 vs NEP U19) के खिलाफ नेपाल टीम की बल्लेबाजी खराब रही। नेपाल टीम को पांचवें ओवर में पहला झटका लगा। इसके बाद टीम को लगातार झटके लगते रहे और महज 2.1 ओवर में नेपाल की पूरी टीम आउट हो गई। उनका कोई बैटर 10 रन का स्कोर नहीं छू सका। सबसे ज्यादा 8 रन हमंत धामी ने बनाए।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.