Dec
12
2023
By Ram ji Yadav

RGA news
एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इस पर अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। वहीं फोन में किसी तरह की खराबी या इसका हाथ से छूट कर गिर जाना एक बड़ा नुकसान बन जाता है। कहा भी जाता है फोन हाथ से गिरा है तो सबसे पहले स्क्रीन चेक करना जरूरी है। स्क्रीन का टूटना मतलब एक नए फोन की पूरी कीमत जितनी रकम दोबारा खर्च करना।
Place: