Dec
15
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_12_2023-loan_rate_23605467.jpeg)
RGA news
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कम अवधि के लोन की दरों में बढ़ोत्तरी की है। बैंक की नई दरें 8 से 8.85 प्रतिशत रखी गई हैं जो 15 फरवरी से लागू होंगी। एसबीआई ने ओवरनाइट MCLR की ब्याज दर 8 प्रतिशत रखी है। भारतीय स्टेट बैंक ने तीन साल तक की अवधि के लिए रेट अब 8.85 प्रतिशत रखा है।
Place: