Dec
16
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_12_2023-redmi_13c_5g_sale_in_india_23606250.jpeg)
RGA news
Redmi 13C 5G आज (16 दिसंबर) 1200 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे आप Amazon और mi.com के खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के रूप में Xiaomi आईसीआईसीआई बैंक के साथ 1000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट पेश कर रहा है। कंपनी Redmi 13C 8GB RAM वैरिएंट की खरीद पर 1000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है लेकिन ऑफर Xiaomi हैंडसेट एक्सचेंज करने पर मान्य है।
Place: