Dec
16
2023
By Ram ji Yadav

RGA news
गाजा में इजरायली बलों (Israel Hamas war) द्वारा गलती से तीन इजरायली बंधकों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि एक सैनिक ने बंधकों को शेजैया इलाके में इजरायली बलों से दसियों मीटर की दूरी पर आते देखा। वे सभी बिना शर्ट के थे और उनके हाथों में एक छड़ी थी जिस पर एक सफेद कपड़ा था। इससे सिपाही को खतरा महसूस हुआ और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।
Place: