Dec
16
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_12_2023-palestine_1_23606290.jpeg)
RGA news
इजरायल और हमास युद्ध 11वें सप्ताह में प्रवेश कर चुका है। गाजा पट्टी में संचार व्यवस्था ठप्प हो जाने और बढ़ती भूख से संकट बढ़ गया है। गाजा की 85 फीसदी आबादी अपने घरों से निकलकर दक्षिण में शरणस्थलों में शरण ले चुके है। हमास के आतंकवादियों ने इजरायल में लगभग 1200 लोगों की हत्याएं की जिनमें से अधिकांश नागरिक थे और 240 से अधिक को बंधक बना लिया गया।
Place: