Dec
17
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/17_12_2023-e_ciggrate_23607079.jpeg)
'Rga news
ई-सिगरेट पर शोध करने से बचें, मंत्रालय से पूर्व अनुमति लें', राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने दिया डाक्टरों को निर्देश
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने डाक्टरों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से पूर्व अनुमति लिए बिना ई-सिगरेट ( E-cigarettes ) से संबंधित किसी भी शोध गतिविधियों को शुरू करने से परहेज करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में एनएमसी और आइएमए से संबद्ध सभी स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को आवश्यक निर्देश जारी किए जाएं। पत्र की एक प्रति आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. शरद कुमार अग्रवाल को भी भेजी गई है।
Place: