Dec
18
2023
By Ram ji Yadav

RGA news
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारत मंगलवार 19 दिसंबर को गकेबरहा के एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज ओवल पार्क में दूसरा वनेड मैच खेलने जा रहा है। बतौर कप्तान केएल राहुल इस मैच में भी जीत हासिल करके सीरीज को लॉक करने उतरेंगे। पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ेगा
Place: