Dec
19
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_12_2023-nissan_concept_20-23_23608478.jpeg)
RGA news
Nissan Motor ने रविवार को चीन में डेवलप्ड इलेक्ट्रिक वाहनों को वर्ल्ड लेवल पर सेल करने के अपने इरादे की घोषणा की है। जापानी ऑटोमेकर चीन में निर्मित और डिजाइन की गई आगामी प्योर इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड कारों के साथ-साथ आंतरिक दहन इंजन वाहनों की अपनी वर्तमान लाइनअप को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने पर विचार कर रहा है।
Place: