Shah Rukh Khan ने खोला राज, पठान-जवान और Dunki में से कौन-सा है फेवरेट किरदार?

RGA news 

Ask SRK Twitter हर फिल्म की रिलीज से पहले शाह रुख खान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन रखते हैं। डंकी की रिलीज से पहले भी किंग खान ने ऐसा किया है। इस दौरान शाह रुख ने फैन के उस सवाल का जवाब दिया है जिसमें इस साल के उनके फेवरेट किरदार पठान जवान और डंकी के बारे में पूछा गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.