Dec
22
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_12_2023-nirmala_sitharaman_cover_1_23611321.jpeg)
RGA news
तमिलनाडु के चार जिलों में भारी बारिश ने भीषण तबाही मचाई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारी बारिश के कारण चार जिलों में 31 लोगों की मौत हो गई है। इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 12 दिसंबर को ही पूर्वानुमान जताया था कि 17 दिसंबर को चार जिलों तेनकाशी कन्याकुमारी तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में भारी बारिश होगी।
Place: