Dec
23
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_12_2023-katrina_kaif_23612122.jpeg)
RGA news
Merry Christmas कटरीना कैफ इस समय अपनी आने वाली फिल्म मैरी क्रिसमस के प्रमोशन में लगी हुई हैं। कुछ दिन पहले इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे फैंस ने काफी सराहा है। इस बीच कटरीना कैफ ने अपने मॉडिलिंग के दिनों को याद कर इस बात का खुलासा किया है कि मॉडिलिंग में उनका रोल मॉडल कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी।
Place: