Dec
23
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/23_12_2023-harmanpreet_and_healy_23612116.jpeg)
RGA news
मैच के तीसरे दिन हरमनप्रीत कौर एलिसा हीली आमने-सामने हो गईं। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 80वें ओवर में घटी जब हीली 28 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं। हरमनप्रीत कौर अपने स्पेल का दूसरा ओवर करने आई थीं। कौर की फुल लेंद की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली ने आगे निकलकर डिफेंसिव शॉट खेला। हरमनप्रीत कौर ने फील्ड में बाधा पहुंचाने की अपील की।
Place: