Dec
26
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_12_2023-poco_x6_series__23614321.jpeg)
RGA news
Poco भारतीय यूजर्स के लिए नए साल के मौके पर एक शानदार तोहफा लेकर आने वाली है। हाल ही में पोको इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने अपकमिंग POCO X6 सीरीज को लेकर एक टीजर X अकाउंट पर साझा किया है। इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए जाएंगे। आइए इस सीरीज के बारे में जान लेते हैं।
Place: