
RGA न्यूज़ संवाददाता मेरठ
मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी क्राइम डॉ. बीपी अशोक को जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे फोन पर पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई। ...
मेरठ:- उत्तर प्रदेश पुलिस के दो अधिकारियों को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी गई। साइबर सेल ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि दोनों कॉल इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कजाखस्तान के नंबरों से की गईं।
सुबह आई कॉल
मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह और एसपी क्राइम डॉ. बीपी अशोक के सीयूजी नंबर पर सुबह छह से सात बजे के बीच कॉल आई। कॉलर ने सीधे गाली-गलौच शुरू कर दी। दोनों अधिकारियों से रंगदारी मांगी गई और जान की धमकी दी गई। दो अधिकारियों को इस तरह की कॉल आने से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। नंबरों को ट्रेस करने पर पता चला कि कॉल कजाखस्तान से की गईं हैं। माना यह भी जा रहा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है।
साइबर सेल में मामला दर्ज
एसपी सिटी ने बताया कि सुबह इस तरह की कॉल आईं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये कॉल इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से नंबर बदलकर की गई हैं। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया है। कॉल करने वाले की तलाश की जा रही है।