Dec
30
2023
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_12_2023-creatara_ev_concept__23617392.jpeg)
RGA news
ईवी स्टार्ट-अप Creatara ने हाल ही में अपने ईवी कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाया है। स्टार्ट-अप के द्वारा VS4 और VM4 को पेश किया गया है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को पेश करते हुए बताया है कि यह स्कूटर मॉड्यूल प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं। इनमें दी गई एडवांस तकनीक इन्हें बाजार में पहले से मौजूद स्कूटर से अलग बनाती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
Place: