Jan
03
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/03_01_2024-ira_khan_wedding_23620484.jpeg)
RGA news
Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding आमिर खान की बेटी आइरा खान की आज शादी होने वाली है। मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ आइरा वैवाहिक बंधन में बंधने वाली हैं। सोशल मीडिया पर इनकी वेडिंग से संबंधित फोटो वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इस दौरान नूपुर शिखरे का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह दौड़ लगाते हुए बारात लेकर जाते हुए दिख रहे हैं।
Place: