Jan
04
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/04_01_2024-britney_spears_23621256_1.jpeg)
RGA news
RBI New circular कई बैंकधारक अपने अकाउंट को काफी समय से इस्तेमाल नहीं करते हैं पर उनको मिनिमम बैलेंस का चार्ज देना पड़ता है। ऐसे में अब भारतीय रिजर्व बैंक ने इसको लेकर एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार जो बैंक अकाउंट एक्टिव नहीं है उन्हें अब मिनिमम बैंक बैलेंस का चार्ज नहीं देना होगा। आपको बता दें कि यह नियम अगले वित्त वर्ष से लागू होगा।
Place: