Jan
05
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
देश में ऑनलाइन पेमेंट की संख्या में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी को बरकरार रखने के लिए RBI द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। एमपीसी बैठक में UPI ट्रांजेक्शन की संख्या को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख का एलान किया। यह नया नियम 10 जनवरी से लागू होगा। केवल अस्पतालों और एजुकेशन सर्विसेस के लिए यूपीआई की लेनदेन की लिमिट को बढ़ाया गया।
Place: