Jan
08
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
रिपोर्ट्स की माने तो मारुति एमपीवी सेगमेंट के पोर्टफोलियो में विस्तार करने की योजना बना रही है। मारुति की इस गाड़ी की YBD कोडनेम के साथ कुछ डिटेल सामने आई है। जापान में पहले से उपलब्ध Suzuki Spacia की तर्ज पर ही इस गाड़ी को पेश किया जा सकता है। डाइमेंशन और डिजाइन के लिहाज से इस गाड़ी में परिवर्तन किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
Place: