Jan
09
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने मालदीव के लिए विमानों की बुकिंग फिर से शुरू करने के लिए ईज़ माई ट्रिप (Ease My Trip) के सीईओ निशांत पिट्टी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर निशांत पट्टी से अनुरोध किया है कि मालदीव में अपनी सेवा फिर से शुरू करें। इससे पहले ईज़ माई ट्रिप मालदीव के लिए सभी बुकिंग कैंसिल कर दिया था।
Place: