Jan
09
2024
By Ram ji Yadav
RGA news
ब्रिटिश सुपरकार निर्माता McLaren की ओर से भारतीय बाजार में McLaren 750S सुपरकार लॉन्च की जाएगी। सुपरकार में डीआरएल के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप के साथ दोबारा डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर मिलता है। McLaren 750S का इंटीरियर भी ड्राइवर-सेंट्रिक होगा। McLaren 750S में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो 740bhp और 800Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
Place: