Jan
10
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/10_01_2024-katrina_kaif_praises_12th_fail__23625892.jpeg)
RGA news
Katrina Kaif टाइगर 3 के बाद एक बार फिर से जल्द ही फिल्मी परदे पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। उनकी जोड़ी मैरी क्रिसमस में पहली बार विजय सेतुपति के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में कटरीना कैफ ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस होने का मंत्र शेयर किया और साथ ही 12th Fail की तारीफ की।
Place: