![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/rps20240111_133208_408.jpg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:- वरिष्ठ जन कल्याण समिति, पुराना शहर, बरेली द्वारा नव वर्ष के अवसर पर गा- बजा कर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर 60 वर्ष के पूर्ण हुए श्री दिनेश दददा एडवोकेट को समिति में विधिवत् रूप से शामिल किया गया और उन्हें शुभकामनाएं एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष प्रोफेसर आर. के. वैश्य ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री दिनेश दददा को नव वर्ष के अवसर पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति परिवार में शामिल करने पर खुशी हो रही है, क्योंकि स्वस्थ रूप से 60 वर्ष पूर्ण करने के बाद आज वे वरिष्ठ जनों में शामिल हो गए हैं।
समिति के सचिव अनिल सक्सेना ने कहा कि यदि कोई प्रसन्न चित्र रहकर 60 वर्ष व्यतीत करके वरिष्ठ जनों में शामिल हो जाता है तो यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है, श्री दद्दा आज हमारे वरिष्ठ जनों के परिवार में शामिल हो गए हैं, उनका समिति में हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई।
कार्यक्रम के मेजबान व समिति के कोषाध्यक्ष रवि किशोर सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया और जलपान व मिष्ठान आदि की व्यवस्था कर सभी का नव वर्ष पर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर दिनेश दददा एड. ने कहा ठीक प्रकार से 60 वर्ष व्यतीत करने के बाद आज मैं वरिष्ठ जनों की श्रृंखला में आ गया हूं और आपने मुझे नव वर्ष के अवसर पर वरिष्ठ जनों की समिति में स्वीकार करके जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आप सभी का आभार प्रकट करता हूं।
इस अवसर पर सर्वश्री समिति के संरक्षक रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, तोताराम गुप्ता, रवि किशोर , नवीन सिन्हा, अमूल गुप्ता ,उदय प्रकाश गुप्ता , ब्रह्म प्रकाश सक्सेना, अजय कुमार, विनय कुमार सक्सेना, विनोद कुमार वर्मा, विजय नारायण सक्सेना ,राजकमल बेदी, अरुण कुमार एडवोकेट, हरिशंकर सक्सेना , एवं अजय बहादुर सक्सेना आज उपस्थित रहे l
अनिल सक्सेना
सचिव
वरिष्ठ जन कल्याण समिति, पुराना शहर, बरेली