Jan
12
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2024-gold9_23627646.jpeg)
लौट आया है भारत का 'स्विंग का सुल्तान', रणजी ट्रॉफी में कहर बरपाते हुए झटके 5 विकेट; सेलेक्टर्स की उड़ी नींद
छह साल बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने मैदान पर उतरे भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग के दम पर बंगाल के बल्लेबाजों की नाक में दम किया। भुवी ने अपने 13 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके। भुवनेश्वर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवी ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था।
Place: