Jan
13
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2024-hina_khan_umrah_1_23628228.jpeg)
RGA news
Hina Khan Umrah टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान ने मक्का-मदीना उमराह करने गईं। यह हिना का दूसरा उमराह है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मक्का से ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर उमराह की झलकियां दिखाई हैं। वह अल्लाह की इबादत में पूरी तरह डूबी हुई नजर आईं। पिछले साल भी एक्ट्रेस उमराह करने मक्का गई थीं। तब वह खूब चर्चा में रही थीं।
Place: