Jan
13
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2024-nitish_kumar_and_mallikarjun_kharge_23628223_144130290.jpeg)
RGA news
INDI alliance Meeting Live इंडी गठबंधन के दलों ने सीट-बंटवारे के एजेंडे पर आज बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में भाजपा को टक्कर देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में इसी के बाद गठबंधन के नेताओं ने संयोजक के नाम पर भी चर्चा की जिसके प्रस्ताव को नीतीश ने ठुकरा दिया। वहीं खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष चुन लिया गया है
Place: