Jan
14
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
चीन की धमकी के बावजूद ताइवान के मतदाताओं ने तीसरी बार लाई चिंग ते को अपना राष्ट्रपति चुना। शनिवार के चुनावों पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर (Joe Biden) बाइडन ने कहा हम स्वतंत्रता का समर्थन नहीं करते है।मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन ने चेतावनी दी थी कि चुनाव में हस्तक्षेप करना किसी भी देश के लिए अस्वीकार्य होगा। ताइवान पर चीन अपना दावा करता आ रहा है।
Place: