Jan
14
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2024-ram_mandir_car_rally_23628861.jpeg)
RGA news
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम अमेरिका तक दिखाई दे रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अमेरिका में भारतीयों ने कार रैली निकाली। इस रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं जगह-जगह पर राम मंदिर के होर्डिंग्स भी लगाए गए। वीएचपी ने अमेरिका में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक म्यूजिकल लाइट शो का भी आयोजन किया
Place: