![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/holi-special-train_1677593708_1.jpeg)
RGA न्यूज़ बरेली समाचार
बरेली:-: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05097/05098 टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी टनकपुर से 08 से 24 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को तथा खातीपुरा से 09 से 25 जनवरी, 2024 तक दिन प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 08 फेरों के लिये चलायी जायेगी।
05097 टनकपुर-खातीपुरा त्रैसाप्ताहिक विषेष गाड़ी 08 से 24 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं. 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैंट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, खैरथल से 07.32 बजे, अलवर से 07.55 बजे, राजगढ़ से 08.26 बजे, बांदीकुई से 09.02 बजे तथा दौसा से 09.26 बजे छूटकर खातीपुरा 10.20 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05098 खातीपुरा-टनकपुर विषेष गाड़ी 09 से 25 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को खातीपुरा से 18.30 बजे प्रस्थान कर दौसा से 19.02 बजे, बांदीकुई से 19.26 बजे, राजगढ़ से 19.48 बजे, अलवर से 20.20 बजे, खैरथल से 20.42 बजे, रेवाडी से 21.50 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैंट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली जं. से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं. 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर से 09.35 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर./डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।