Jan
16
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2024-rohit_sharma_t20_23630955.jpeg)
RGA news
दोनों मैचों में 6 विकेट से मिली जीत में पहली ही गेंद से आक्रमण की भारत की रणनीति अहम रही। भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले टी-20 में भारतीय टीम शुरू में सावधानी से खेलकर अंतिम ओवरों में हाथ खोलने की रणनीति अपनाती आई है।
Place: