Jan
18
2024
By Ram ji Yadav
RGA news
Pranutan Bahl Hollywood Debut सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म नोटबुक से साल 2019 में डेब्यू करने वालीं मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल अब हॉलीवुड चल पड़ी हैं। प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण जैसे ए लिस्टर्स सितारों के बाद अब प्रनुतन बहल के हाथ एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट लगा है जिसमें उन्हें इस इंटरनेशनल एक्टर के अपोजिट काम करने का मौका मिला है।
Place: