Jan
19
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_01_2024-iran_launches_air_defence_drill_23633299.jpeg)
RGA news
ईरान-पाकिस्तान में पनपे तनाव के बीच तेहरान ने रक्षा अभ्यास किया है। इस रक्षा अभ्यास ने ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है क्योंकि पिछले दिनों दोनों देशों के बीच हुए हवाई हमलों से रिश्ते बिगड़ चुके हैं। ईरान ने खुजेस्तान प्रांत के अबादान से लेकर सिस्तान के चाहबहार और बलूचिस्तान प्रांत से सटे क्षेत्र तक सैन्य अभ्यास किया।
Place: