Jan
19
2024
By Ram ji Yadav
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/19_01_2024-teacher_tiss_report_23633265.jpeg)
RGA news
टीआईएसएस ने आज 19 जनवरी 2024 को राइट टीचर फॉर एवरी चाइल्ड टीचरटीचिंग और टीचर एजुकेशन रिपोर्ट 2023 शीर्षक से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इसमें कहा गया है कि देश भर के आठ राज्यों में किए गए रिसर्च से पता चलता है कि सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में 35 से 41 प्रतिशत गणित शिक्षकों के पास स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में गणित नहीं था
Place: