Jan
21
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
किसी भी शुभ अवसर पर, अक्सर हम खीर बनाते हैं। कोई अच्छा अवसप हो या कोई त्योहार हो, खीर जरूर बनाई जाती है। खीर बनाने में बेहद आसान होती है और खाने में बेहद स्वादिष्ट। इसमें भी आप कई तरह की खीर बना सकते हैं, चावल की, सेवई की, साबुदाने की खीर आदि। आज हम आपको मखाने की खीर बनाने की आसान रेसिपी बताने वाले हैं।
Place: