Jan
23
2024
By Ram ji Yadav

RGA news
India vs Syria भारतीय फुटबॉल टीम का एएफसी एशियन कप का सफर खत्म हो गया है। सीरिया के खिलाफ 23 जनवरी को खेले गए मुकाबले में भारतीय फुटबॉल टीम के हाथ निराशा लगी। टीम अपना ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला सीरिया से 0-1 से हार गई। ग्रुप-बी में सबसे आखिरी पायदान (चौथे) पर भारतीय टीम रही। सीरिया के लिए इस मैच में उमर खरिबीन ने गोल दागा।
Place: